34.5 C
Dehradun
Thursday, April 18, 2024
Homeअपराधदेहरादून के नया गांव में डकैती डालने आए दिल्ली के दो बदमाश...

देहरादून के नया गांव में डकैती डालने आए दिल्ली के दो बदमाश दबोचे जबकि सात पुलिस कर्मियों के घेरे से तीन फरार

देहरादून। देहरादून केे नया गांव में डकैती डालने पहुंचे दो बदमाशों को पटेल नगर पुलिस ने दबोच लिया जबकि सात पुलिस कर्मियों के जबरदस्त घेरे के बावजूद तीन बदमाश भागनेे में कामयाब हो गए। पुलिस को पकड़े गए बदमाशों के पास से अवैध हथियार बरामद हुए हैं। 

पटेल नगर पुलिस के मुताबिक देहरादून में डकैती की बडी वारदात को अंजाम देने आये 02 अभियुक्त डकैती की योजना बनाते हुये गिरफ्तार, आरोपियों के कब्जे से एक देशी कट्टा मय 01 जिन्दा कारतूस 01 खुखरी, 02 अदद टार्च ,02 बजे पेचकस,01 आरी,01 हथोडी,01 छेनी बरामद हुए हैं। 

 पटेलनगर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार राणा के मुताबिक एक सूचना प्राप्त हुई कि विभिन्न राज्यों में चोरी, लूट, डकैती के अपराधों को अंजाम देने वाला एक गिरोह जनपद देहरादून में सक्रिय होकर बडी वारदात करने की फिराक में है। 

*पुलिस टीम द्वारा की गयी कार्यवाहीः*

–पुलिस टीम द्वारा मुखबिर तंत्र को मजबूत करते हुये संदिग्ध व्यक्तियों पर सतर्क दृष्टि रखनी शुरू की गयी । ISBT से आने जाने वाले संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गयी थाना क्षेत्रान्तर्गत स्थित सभी होटलों, ढाबों को समय-समय पर चैक किया गया। 

पुलिस ने दूसरे राज्यों से आकर थाना क्षेत्र में रह रहे मजदूर, किरायेदारों का सत्यापन किया गया। जिस क्रम में दिनांक 18-09-21 की रात्रि में पुलिस टीम को सूचना मिली कि नयागांव शमशान घाट की ओर जाने वाले रास्ते पर क्षतिग्रस्त पुल के पास बैठे है, जिनके पास हथियार हैं जो लूटपाट /डकैती की योजना बना रहे है।

सूचना पर पुलिस टीम द्वारा क्षतिग्रस्त पुल के पास पहुँचकर पुल के पिल्लर के आड से देखा तो 05 लोग आग जलाकर बैठे हुये पाये गये तथा आपस में पास ही स्थित खेत के बीच मे बने दो मंजिला मकान में घुसकर डकैती की योजना बनाते हुये पाये गये। 

पुलिस ने बताया कि इसके बाद पुलिस टीम द्वारा अचानक दबिश देकर 02 व्यक्तियों रिंकू वर्मा उर्फ ऋषि व राजकुमार को गिरफ्तार किया गया। शेष 03 व्यक्ति अंधेरा का फायदा उठाकर जंगल में कूदकर भाग गये । पकड़े व्यक्ति रिंकू वर्मा उर्फ ऋषि के कब्जे से एक देशी कट्टा मय जिन्दा कारतूस व राजकुमार के कब्जे से 01 अदद खुखरी सहित 02 अदद टार्च ,02 बजे पेचकस,01 आरी,01 हथोडी,01 छेनी बरामद हुये ।

पुलिस के अनुसार पकड़े दोनों व्यक्तियों से पूछताछ करने पर उनके द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर नयागांव में डकैती डालने के लिए दिल्ली से आना स्वीकार किया गया।

पुलिस की जानकारी के मुताबिक पकड़े गए ऋषि उर्फ रिंकू के विरूद्व दिल्ली में चोरी, लूट, डकैती व अन्य के कुल 09 मुकदमें पंजीकृत होना पाया गया। दोनों अभियुक्त को गिरफ्तार कर उनके विरूद्व मु0अ0सं0 484/21 धारा 399/402 IPC का अभियोग पंजीकृत किया गया।

इसके अतिरिक्त अभियुक्त ऋषि उर्फ रिंकू के विरूद्व मु0अ0सं0 485/21 धारा 3/25 ARMS ACT व अभियुक्त राजकुमार मु0अ0सं0 486/21 धारा 4/25 ARMS ACT पंजीकृत किया गया । पुलिस कार्यवाही की क्षेत्रीय जनता द्वारा प्रशंसा की गयी । दोनो अभियुक्त गणों को समय से आज मा0 न्यायालय पेश किया जा रहा है ।

*नाम पता अभियुक्त-*
1- ऋषि उर्फ रिंकू वर्मा पुत्र रामचन्द्र वर्मा निवासी म0न0 13 मलिमान इनसाइड पर्दा बाग दरियागंज दिल्ली उम्र 33 वर्ष ।
2- राजकुमार पुत्र कौशल कुमार निवासी सहचा बाऊ थाना टडियावा पो0 बोहरवा जिला हरदोई उ0प्र0 उम्र 22 वर्ष ।

*पुलिस टीमः—*
1-उ0नि0 श्री राजेश असवाल चौकी प्रभारी नयागांव कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।
2-कानि सुनील असवाल कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।
3-कानि0 सुनील राठी कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।
4-कानि0 प्रदीप कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।
5-कानि0 विनोद नेगी कोतवाली पटेलनगर देहरादून ।
6- कानि0 कुलदीप कोतवाली पटेलनगर देहरादून ।
7-कानि0 शिव सिंह कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments