19.3 C
Dehradun
Saturday, April 20, 2024
Homeअपराध' बॉक्सर ' की गंदी नजर देहरादून पर लेकिन पुलिस की रणनीति...

‘ बॉक्सर ‘ की गंदी नजर देहरादून पर लेकिन पुलिस की रणनीति कर गई काम, तीन नशेबाज गुर्गे दबोचे

 

पुलिस टीम*
=============
1-क्षेत्राधिकारी सुश्री पल्लवी त्यागी
2-उ0नि0 नीमा रावत
3- का0 621 सुपर दास
4-का0 हेमवती नंदन बहुगुणा
5-टीम ADTF नेहरू कॉलोनी

देहरादून। राजधानी में नशे का धंधा करने वाले लगातार पुलिस को चकमा देकर अपना जाल बिछाने में लगे हैं। लेकिन पुलिस ने भी नशे बाजो को दबोच ने में कोई कसर नहीं छोड़ रखी है।

पुलिस ने अब अपनी रणनीति में तब्दीली करते हुए रात के समय भी चेकिंग तेज कर दी है, जिसका अच्छा परिणाम निकला की नेहरू कॉलोनी पुलिस ने तीन नशा तस्करों को दबोच लिया।

पुलिसिया पूछताछ में पता चला कि हरिद्वार के बॉक्सर नाम के तस्कर से वे लोग नशा खरीद कर देहरादून में सप्लाई करने जा रहे थे। 

नेहरू कॉलोनी पुलिस के मुताबिक 08 अक्टूबर 2021 को रात्रि मे पुलिस टीम द्वारा जगह जगह पर नशा तस्करों के विरुद्ध चेकिंग अभियान चलाया गया।

आक्मिक चैकिंग के दौरान MDDA कॉलोनी के पास से अभियुक्तगण आशिफ, तालिब व मो. शान को लगभग रात्रि 10 बजे के आस पास नावक्त मे वाहन मोटर साईकिल से जाते हुए संदिग्ध अवस्था में रोककर चेक किया तो अभियुक्तगण के कब्जे से वाहन नम्बर UK08 AU 3753 से परिवहन करते हुए 13.40 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई है। 

पुलिस नेे बताया कि पकड़े गये अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना नेहरू कॉलोनी पर एन.डी.पी.एस. अधिनियम की धारा 8/21/60 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। 

*पूछताछ विवरण*
**************************
*नोट- पकडे गये अभियुक्त गण से अवैध स्मैक के स्रोतों के विषय में जानकारी की गयी तो अभियुक्त आशिफ, तालिब व मो. शान ने बताया कि उक्त स्मैक को वह बॉक्सर नाम के व्यक्ति जो हरिद्वार का रहने वाला है, से लेकर आये है और उक्त स्मैक को स्वयं के उपयोग के लिए व कुछ स्थानीय व्यक्तियों को बेचने के लिये जा रहे थे कि पुलिस टीम ने पकड़ लिया। 

अभियुक्तगण से बरामद स्मैक के सम्बन्ध मे इसकी तस्करी कहां से कहां को की जा रही है, और इसमें कौन-कौन लोग संलिप्त हैं के सम्बन्ध मे विवेचना की जा रही है।

———————————
*नाम पता अभियुक्तगण*
=================

*1-आसिफ पुत्र गुलज़ार निवासी मुंगखेड़ा कलां थाना लक्सर हरिद्वार उम्र 24 वर्ष*
*2* – *तालिब पुत्र अली हसन निवासी महदूद रोशनाबाद थाना सिडकुल हरिद्वार उम्र 20*
*3* *मो0 शान पुत्र शमशेर निवासी ग्राम खतौली थाना नजीमाबाद जिला बिजनौर उ0प्र0*
———————————–
*बरामदगी विवरण*
********************
*1-कुल 13.40 ग्राम स्मैक*
*2* – *UK08AU-3753 स्प्लेंडर*

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments